डॉक्टर और उनकी पत्नी की आंखों में मिर्च डालकर लाखों की नगदी, हार लूटा, लूटपाट की वारदात से पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप
ज्वालापुर । ज्वालापुर क्षेत्र की रामनगर कालोनी में मरीज बनकर पहुंचे दो बदमाश दिनदहाड़े बुजुर्ग डॉक्टर, उनकी पत्नी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उन्हें बंधक बनाकर करीब तीन लाख की रकम और एक सोने का हार लूटकर फरार हो गए। बुजुर्ग दंपति से लूटपाट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आला अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वारदात के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी हैं। घटना ज्वालापुर कनखल मुख्य मार्ग पर घटित हुई। बुजुर्ग आयुर्वेद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल अपनी पत्नी विजया अग्रवाल के साथ मुख्य मार्ग पर बने घर में रहते हैं। रोजाना की तरह वह घर के अगले हिस्से में बने क्लीनिक में मरीज देखने के लिए बैठे थे। करीब बारह बजे दो युवकों ने उनके घर में एंट्री करते हुए खुद को मरीज बताया। मुंह पर मास्क और मफलर बांधे युवकों में से एक युवक ने खुद को पेट की बीमारी से ग्रसित होना बताया और दवा देने की बात कही। बुजुर्ग डॉक्टर दवाई तैयार में जुट गए। करीब आधे घंटे बाद दवाई तैयार होने पर जब बुजुर्ग ने दवा देनी चाही तब युवकों ने उन पर काबू पा लिया और अंदर ले जाकर उनकी पत्नी को भी डराया-धमकाया। फिर बुजुर्ग दंपति की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर बाथरूम में बंदकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बाथरूम में बंद रहे दंपति ने जैसे-तैसे खुद को बंधन मुक्त कराकर पड़ोसी को घटना की सूचना दी। बुजुर्ग दंपति के रिश्तेदार अखिलेश अग्रवाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बुजुर्ग दंपति से घटनाक्रम की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया कि युवकों ने मुंह कवर किए हुए थे। बुजुर्ग दंपति ने हुलिए की कुछ जानकारी दी है। घटना के खुलासे के लिए सीआईयू और ज्वालापुर पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है।