अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में गिरी आल्टो कार, एक की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, कार सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे

नैनीताल । आल्टो कार शुक्रवार देर रात घिरोली के पास अनियंत्रित होकर 100 फिट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार महिला की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी में भर्ती कराया है। कार सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 11 बजे आल्टो कार में सवार ग्राम ओडाबासकोट के छह लोग बेतालघाट से एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। घिरोली के पास कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही लोगों की चीखपुकार मचते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने घटना की सूचना बेतालघाट थाने में दी। पुलिसकर्मी जीवन मेहरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में त्रिलोक चंद्र (33) पुत्र श्रीराम, लीला देवी (52) पत्नी श्रीराम, तुलसी देवी (38), पीयूष (5) पुत्र त्रिलोक चंद्र, दीपा देवी (45) पत्नी बालम चंद्र और पूजा (23) पुत्री श्रीराम घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस के खैरना पहुंचते ही लीला देवी (55) की हालत खराब होने लगी। इस पर उन्हें खैरना सीएचसी पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने लीला देवी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया। तुलसी देवी को छोड़कर अन्य घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share