नगर पंचायत सबको साथ लेकर कर रही हैं विकास: सुबोध राकेश, अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया ब्लाक परिसर में शौचालयों का किया उद्घाटन
भगवानपुर । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने कहा है कि नगर पंचायत सबको साथ लेकर विका कार्य कर रही हैं। ब्लाक स्थित परिसर में शहरी विकास के तहत बनाए गए शौचालयों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने कहा कि तहसील ब्लाक के जितने भी प्रत्येक कोई भी काम होंगे उसे हम प्राथमिकता के तौर पर समाधान करने का काम करेंगे। अधिकारी अजय अटवाल,हाजी शमीम अहमद, एडवोकेट अनुभव चौधरी, संदीप ठेकेदार,सुनील सैनी,नीरज,सुनील धीमान,सुरेंद्र सैनी एडवोकेट,अमित सैनी,अनुराग चौहान,मोंटी चौधरी, रगीब अली,अमित शर्मा एडवोकेट, राहुल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।