पैथोलॉजी लैब में चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपये की मशीन और नगदी पर किया हाथ साफ, सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे का ड्राइव भी साथ ले गए चोर
भगवानपुर । खानपुर तिराहे पर स्थित एसएन पैथोलॉजी लैब से शनिवार रात शटर का ताला तोड़कर मशीनें व नकदी चोरी कर ली पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी लैब संचालक हर्षित गुप्ता ने बताया कि शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा लैब के शटर का ताला तोड़कर लैब में रखी खून टेस्ट करने वाली तीन मशीनें जिनकी कीमत करीब 10 लाख के करीब की मशीनें चोरी कर ली गई है। साथ ही वहां रखी ₹10240 की नगदी के साथ-साथ कैमरों के डीवीआर भी चोरी कर लिया गया है। इसकी जानकारी लैब संचालक को रविवार दोपहर लैब पहुंचने पर लगी तभी उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में खंगाले पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की उप निरीक्षक अनिल बिष्ट ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।