शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं सरकार: स्वामी यतीश्वरानंद, नारसन में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केबिनेट मंत्री, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला
रुड़की । कबड्डी चैंपियनशिप में हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर व नैनीताल जिलों से टीमों के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। बुधवार को राजा महेंद्र प्रताप स्पोर्ट एकेडमी में चल रही राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद स्वामी ने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के साथ-साथ खेल पर भी पूरा ध्यान दे रही है, जिससे प्रदेश के युवा खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा निखर कर सामने आए और उत्तराखंड प्रदेश एवं देश का नाम रोशन हो सके, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य कर रही है,अति विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक लिo हरिद्वार के निदेशक एवं भाजपा नेता सुशील राठी, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव चेतन जोशी, सलब मित्तल,ब्रजभूषण जोशी ,दिनेश पवार,ऋषिपाल बालियान,योगेश चौधरी, सोनू धीमान, नवनीत राठी, कबड्डी कोच ऋषिपाल अरविंद राठी, कृष्णपाल आर्य ,टोनी मास्टर,पंकज राठी, मुकुल पवार ,पारुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।