विजय संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, विजय संकल्प यात्रा का कई जगह स्वागत होगा, बोले रानीपुर भाजपा विधायक आदेश चौहान
रानीपुर। विधानसभा में प्रस्तावित विजय संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर योजनाबद्ध तरीके से एक विजय संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है। यात्रा का जगह-जगह भव्य रुप से स्वागत होगा एवं एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी योजना बना ले। रानीपुर विधानसभा यात्रा संयोजक विधायक आदेश चौहान ने कहा की यात्रा का भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा और जगह-जगह सभी मोर्चों के द्वारा अलग-अलग स्वागत कार्यक्रम भी रखे जाएंगे। पूरे विधानसभा क्षेत्र में यात्रा की अगवानी युवा मोर्चा द्वारा बाइकों के साथ सुनिश्चित कर दी गई है। इसी क्रम में नवोदय चौक पर जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा। भाजपा कार्यक्रमों को लेकर जनता में भारी उत्साह है । जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा के विधान सभा रानीपुर में पूर्व में भी सभी कार्यक्रम बेहद सफल रहे हैं और कार्यकर्ताओं ने इन कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है विजय संकल्प यात्रा का कार्यक्रम भी रानीपुर विधानसभा में भव्य दिव्य होना चाहिए। शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष डॉ अमरीश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रीता चमोली, कोषाध्यक्ष विजय चौहान,जिला मंत्री अनामिका शर्मा,मंडल बहादराबाद अध्यक्ष नागेंद्र राणा,महामंत्री राधेश्याम पाल,आलोक चौहान, प्रिंस लोहाट, चमन चौहान,तरुण कुमार सहित जिला पदाधिकारी मंडलों के पदाधिकारी मोर्चा अध्यक्ष,महामंत्री सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।