गुर्जर समाज ने प्रमोद खारी के लिए लक्सर सीट से मांगा टिकट, मांग नहीं हुई पूरी तो महापंचायत की दी चेतावनी
हरिद्वार । गुर्जर आर्मी के संस्थापक वीरेंद्र गुर्जर ने प्रमोद खारी के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से लक्सर सीट पर टिकट मांगा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रमोद खारी को कांग्रेस लक्सर से टिकट नहीं देती है तो गुर्जर समाज लक्सर में महापंचायत कर कांग्रेस पर दबाव बनाने का काम करेगा। रविवार को प्रेस क्लब में वार्ता करते हुए वीरेंद्र गुर्जर ने कहा कि यदि कांग्रेस प्रमोद खारी को लक्सर सीट पर टिकट नहीं देती तो गुर्जर समाज उन्हें लक्सर से निर्दलीय चुनाव लड़ाकर जिताने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुर्जर समाज के साथ भेदभाव करती आ रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को गुर्जर समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जरूर टिकट देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रमोद खारी 15 से 20 साल से कांग्रेस में रहकर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं। गुर्जर समाज में भी खारी का मुख्य स्थान है। कांग्रेस को अगर लक्सर सीट पर टिकट देने में कोई दिक्कत तो इसका एक विकल्प रानीपुर विधानसभा सीट भी हो सकती है। प्रमोद खारी कांग्रेस रिसर्च विभाग के प्रदेश संयोजक हैं। इस अवसर पर विकास चौधरी, संदीप गुर्जर, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।