संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, खेत में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव के दौरान मुंह में गई थी दवाई
बहादराबाद । बहादराबाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। राजू कश्यप (22) वर्ष पुत्र वेदपाल निवासी दौलतपुर गुरुवार दोपहर खेत में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रहा था। बताया जा रहा है कि राजू कश्यप ने दवाई के हाथ मुंह पर लगा लिए, दवाई मुंह से पेट में चली गई। चक्कर आने के बाद युवक खेत में ही गिर पड़ा। आसपास के लोंगो ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार रात युवक की मौत हो गई। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा।