रामनगर में बेकरी की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ किया, हजारों का समान ले उडे़ चोर, तलाश में जुटी पुलिस
रुड़की । गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत रामनगर में राम मंदिर के सामने बेकरी में चोरों ने बीती रात हाथ साफ़ कर दिया। मौके पर मिली जानकारी के अनुसार तिलक पिपलानी की बेकरी की दुकान है। आज सुबह तिलक पिपलानी के पुत्र तरुण पिपलानी अपनी दुकान खोलने गए तो देखा कि शटर में लगे ताले पत्ती के साथ अलग पड़े हैं। यह देख तुरंत के पिलानी के होश फाख्ता हो गए। तरुण ने अपने पिता को दुकान पर बुलाया। और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। तरुण ने पुलिस को बताया कि चोरी में नगद और एक साउंड सिस्टम रखा था जिसे चोर ले गए। तरुण ने पुलिस को बताया कि 30 से 35 हज़ार का नुकसान है। पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दिया