राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से बजट सत्र का होगा आगाज, पहले ही दिन हंगामे के आसार, गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में शुरू होगा सत्र
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से भराड़ीसैंण विधानसभा में शुरू होगा। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बजट अभिभाषण से सत्र का आगाज करेंगी। इससे पहले राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गार्ड ऑफ लिया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक समेत कैबिनेट के मंत्री विधायक मौजूद रहे। बजट सत्र के दौरान जनरल ओबीसी कर्मचारी धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदर्शनकारी दीपक जोशी ने कहा कि पूरे देश और तमाम राज्यों में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार ने अगर इस वर्ग के लोगों को प्रताड़ित करने की कोशिश की तो यूपी के 16 लाख कर्मचारी और तमात राज्य के कर्मचारी बिना किसी सूचना के हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी जिम्मेदार उत्तराखंड सरकार रहेगी और केंद्र सरकार रहेगी। वहीं दीपक जोशी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के वाहन के सामने भी हंगामा किया। विधायकों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, अल्मोड़ा के जनरल ओबीसी कार्यकर्ता गैरसैंण (भराड़ीसैंण) पहुंचे हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अभिभाषण का विरोध करने के संकेत दिए हैं। उसके तल्ख तेवरों को देखते हुए पहले ही दिन सदन में हंगामा होने के आसार हैं। सत्र में शामिल होने के लिए राज्यपाल भराड़ीसैंण पहुंच चुकी हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी भराड़ीसैंण पहुंचे।सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अधिकांश विधायक देर शाम तक भराड़ीसैंण पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस विधायक मंडल दल की बैठक ली। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में दो दिन का एजेंडा तय किया गया।