पहाड़ों की रानी में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे, नववर्ष पर पर्यटकों से गुलजार रहेगी मसूरी
मसूरी । पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार देर शाम हल्की बर्फबारी से शहर में शीतलहर का प्रकोप बढ गया है। शहर में आए पर्यटक बर्फ के फव्वारों को देख खुश होने लगे, लेकिन कुछ देर के बाद बर्फ के फव्वारे बंद हो गए। वहीं, शहर में कड़ाके की ठंड बढने से लोगों की मुश्किलें बढ गई हैं। शहर में रविवार देर शाम को मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। शहर में तेज ठंडी हवाओं के बाद अचानक आसमान से बर्फ के फव्वारे पड़ने लगे, जिसको देखकर शहर में आए पर्यटक उत्साहित नजर आए। लेकिन बर्फ के फव्वारों के चलते शहर में कड़ाके की ठंड हो गई है। दिल्ली से आए पर्यटक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उनको उम्मीद थी कि शहर में बर्फ पड़ेगी। हालांकि हल्के बर्फ के फव्वारे देखने को मिले। स्थानीय पर्यटन व्यवसायी अरविंद सेमवाल ने कहा कि शहर में बर्फबारी होने के बाद पर्यटन व्यवसाय को बड़ा लाभ मिलेगा।