कांग्रेस शासन में सैनी समाज को सबसे अधिक दायित्व दिए गए: हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के द्वारा आयोजित सैनी सम्मेलन में हरीश रावत और गणेश गोदियाल का स्वागत

रुड़की । उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत रुड़की में आयोजित सैनी सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया। रावत ने कहा कि समाज को तय करना है कि वे बांटने वालों के साथ जाएंगे या फिर समाज का सृजन करने वालों के साथ जाना चाहेंगे। पूर्व सीएम हरीश रावत कि कांग्रेस और भागीरथ का एक ही स्वभाव है और दोनों ने ही दूसरे का उद्धार करने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में सरकार ने सबसे अधिक दायित्व सैनी समाज को देने का काम किया था, जबकि अन्य दलों ने हमेशा सैनी समाज को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। हरीश रावत ने कहा कि समाज को तय करना है कि वह समाज को बांटने वालों के साथ जाएंगे या समाज का सृजन करने वालों के।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस सर्व समाज की पार्टी है और इसमें सभी समाज के लोगों का आदर सम्मान है। कांग्रेस मजबूत होगी तो सर्व समाज मजबूत होगा और राष्ट्र व समाज तरक्की करेगा। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद से सैनी समाज की राजनीति में जो शून्यता आई है, उसको समाप्त करने का काम किया जाएगा। कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सभी वर्गो व क्षेत्रों में मजबूत हो रही है और आने वाले चुनाव में कांग्रेस से सभी सीटों को भारी अंतर से जीतेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी आशीष सैनी मयंक सैनी आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वहीं, दूसरी ओर सम्मेलन के एक साइड में पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह की पत्नी अपने पति के खिलाफ धरना देकर बैठी रही।हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं के सामने रखे तीन मुद्दे
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरा। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि उत्तराखंड सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएं। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाएं। तुनवाला रोड (रायपुर) स्थित एक फार्म में जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उपस्थिति रहे। गणेश गोदियाल ने कहा कि कार्यकर्त्ता आपसी मतभेद भुलाकर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जनता के बीच जाएं।
कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह नेगी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रायपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। महेंद्र सिंह नेगी कुछ समय पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। सम्मलेन में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, कांग्रेस के महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी, प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, गरिमा दसौनी, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share