पुलिस ने तीन लोगों को कच्ची शराब बनाते रंगे हाथों पकड़ा, मौके से 17 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद
भगवानपुर । पुलिस ने मसाई कला गांव के समीप तीन लोगों को भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाते रंगे हाथों पकड़ा। मौके से 17 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए।
शनिवार देर रात भगवानपुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मसाई कला गांव के समीप एक बाग में छापा मारा। यहां कुछ लोग भट्टी लगाकर कच्ची शराब बना रहे हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजल्वाण ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को धर दबोचा। जबकि उनके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 17 लीटर कच्ची शराब और उन्हें बनाने के उपकरण, ड्रम, भट्टी, पाइप, बाल्टी भी बरामद किया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में सोनू, चतर सिंह, मोहित कुमार निवासी मसाई कला बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया।