सिकंदरपुर गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, कहा महिलाओं का सम्मान राष्ट्र का सम्मान
भगवानपुर । क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इस दौरान सुबोध राकेश ने कहा कि हुए कहा कि महिलाओं का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है और समाज में महिलाओं को बराबरी का हक उनका अधिकार है। सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार तथा समाज की धुरी हैं। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में महिलाओं को समाज में सम्मान तथा गर्व की दृष्टि से देखा जाता था। इस मौके पर राजबहादुर सैनी, मुईद आलम, संजीव पांडे तालिब, विपिन, विशाल, कुलदीप, सरवन कुमार, नेपाल सिंह, बबलू मास्टर उर्फ ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।