हरिद्वार । जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज को तालिबान के नाम से धमकी भरा लेटर भेजा गया है। संत को धमकी भरा लेटर मिलने से पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है। आश्रम प्रबंधक ने इस संबंध में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए हैं। कनखल क्षेत्र में श्री जगद्गुरु आश्रम के संत शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम है। 13 जनवरी को आश्रम में शंकराचार्य के नाम एक लेटर पहुंचा था। लेटर को खोलने पर तालिबान का बखान करते हुए सीधे तौर पर शंकराचार्य को धमकी नहीं दी गई है, बल्कि वर्ग विशेष का जिक्र करते हुए उसे अपना लेने की बात लिखी है। नेहरु गांधी के लिए भी अमर्यादित टिप्पणी लिखी है। यहीं नहीं मोदी-योगी का जिक्र करते हुए वर्ग से न टकराने की धमकी दी गई है। लेटर में औरंगजेब और बाबर के नाम भी उल्लेख करते हुए वर्ग विशेष का मसीहा बताया है। आश्रम प्रबंधक नारायण शास्त्री ने इस संबंध में कनखल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रभारी मुकेश चौहान तुरंत मौके पर पहुंच गए और लेटर को कब्जे में ले लिया। पत्र मिलने पर आला अफसरों ने भी संज्ञान लिया। इधर, एआईयू भी पत्र को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। डीआईजी- एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आश्रम प्रबंधक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू पर जांच के निर्देश दिए गए है।
Leave a Reply