कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुए इमरान मसूद टिकट नहीं मिलने पर दुखी, कहा मेरा कुत्ता बना दिया, वीडियो वायरल

सहारनपुर । उत्तर प्रदेश चुनाव में टिकट की चाह में कांग्रेस छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो मुसलमानों को सुधर जाने की नसीहत देते हुए कह रहे हैं कि ‘मुझे कुत्ता बना दिया’। इमरान अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि, ‘मुसलमानों एक हो जाओ, तुम्हारी वजह से मुझे पैर पकड़ने पड़े, मेरा कुत्ता बना दिया, तुम एक हो जाओ तो वह मेरे पैर पकड़कर खुद टिकट देंगे। यह वीडियो अंबाला रोड के मेघ छप्पर स्थित इमरान मसूद के निवास के बाहर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में इमरान मसूद के समर्थकों ने उन्हें घेरा है। इमरान मसूद से समर्थक टिकट को लेकर चर्चा कर रहे थे, तभी इमरान का गुस्सा उनकी जुबान पर आ गया। बता दें कि 11 जनवरी को इमरान मसूद कांग्रेस छोड़ सपा में गए लेकिन टिकट वितरण में सपा ने इमरान मसूद को तरजीह नहीं दी। अखिलेश यादव के इस रवैये से नाराज इमरान मसूद से जब इस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वीडियो बनाने वाले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था, हालांकि हमने कुछ गलत नहीं कहा है। मैं अपने समर्थकों से तमाम बातें करता हूं, यह भी वैसी ही एक बात है, इसमें हमने जो कहा है सही कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share