मंगलौर विधानसभा पर भाजपा ने प्रत्याशी चयन में कर दी चूक तो हो जाएगी बगावत, साध्वी प्राची के नाम पर अन्य दावेदार सहमत नहीं
मंगलौर । उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार देर रात या गुरुवार को प्रत्याशियों के नामों की सूची कर दी जाएगी। हरिद्वार जनपद की कलियर, भगवानपुर और मंगलौर विधानसभा पर भाजपा को कार्यकतार्ओं में समन्वय बनाकर प्रत्याशी घोषित करना पड़ेगा। मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा के 8 से 10 दावेदार है। सूत्रों के मुताबिक साध्वी प्राची का नाम दावेदारों में सबसे ऊपर चल रहा है। प्रमुख दावेदारों में दिनेश पंवार, सुशील राठी, डॉ मधु सिंह, ऋषिपाल बालियान समेत 8 से 10 लोगों के नाम शामिल हैं।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी मंगलोर विधानसभा सीट पर साध्वी प्राची को प्रत्याशी बनाती है तो पार्टी में बड़ी बगावत हो जाएगी। भारतीय जनता पार्टी गलत प्रत्याशी चयन के बाद से ही लड़ाई से बाहर हो जाएगी।