उत्तराखंड भाजपा की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती हैं, इन विधानसभा सीटों पर फंसा हुआ पेंच
देहरादून । उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 59 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 59 पर ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है जबकि सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। वहीं कांग्रेस ने उम्मीदवारों को दो लिस्ट जारी कर दी हैं। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की तो दूसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा। इस तरह कांग्रेस कुल राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 64 पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है जबकि 6 सीटों पर अभी कांग्रेस में तगड़ा पेंच फंसा हुआ है। वहीं भारतीय जनता पार्टी से टिकटों की दूसली लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट ये है कि बीजेपी आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है कि बीजेपी की दूसरी सूची में बकी बचे हुए 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे।
केदारनाथ विधानसभा
टिहरी विधानसभा
डोईवाला विधानसभा
झबरेड़ा विधानसभा
पिरान कलियर विधानसभा
कोटद्वार विधानसभा
रानीखेत विधानसभा
जागेश्वर विधानसभा
लालकुआं विधानसभा
हल्द्वानी विधानसभा
रुद्रपुर विधानसभा
बीजेपी को बगावत की भी आशंका
पहली लिस्ट आने के बाद बीजेपी में कई सीटों पर बगावती तेवर देखने को मिले थे। कर्णप्रयाग हो, देहरादून कैंट हो, भीमताल हो, नरेंद्र नगर हो काशीपुर हो या फिर बागेश्वर। बीजेपी में दावेदारों ने बागी तेवर अपना लिए हैं और कई सीटों पर तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान तक कर दिया है।