निम्न क्वालिटी का कार्य होने पर मेयर ने आवास विकास में नाले का निर्माण रुकवाया
रुड़की । आवास विकास में हो रहे नाले के निर्माण कार्यों में अनियमितता बरते जाने से नाराज मेयर गौरव नाले निर्माण का कार्य रुकवा दिया।कार्य निरीक्षण के दौरान मेयर गौरव गोयल में मौके पर जाकर किए जा रहे नाले निर्माण के कार्यों को देखा तथा निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री को देखकर वे क्रोधित हो गए।निर्माण कार्य में कच्ची इंटे तथा घटिया सीमेंट इस्तेमाल करने पर उन्होंने इस कार्य को बंद कर इसकी जांच कराने का आदेश दिया,वहीं दूसरी ओर मेयर गौरव गोयल ने पश्चिमी अंबर तालाब स्थित क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्या सुनी तथा अटि हुई नालियों एवं पीने के पानी की टंकियों में आ रहे गंदे पानी का जायजा लिया। क्षेत्रवासियों की शिकायत पर उन्होंने इस समस्याओं को सुना तथा इसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।इस मौके पर पार्षद राकेश गर्ग तथा चंद्र चारू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।