उत्तराखंड में मतगणना स्थल पर उन्हीं को एंट्री, जो होंगे वैक्सीनेटेड, 48 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट भी विकल्प
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को मतगणना के लिए मौके पर केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई होंगी या फिर उनके पास 48 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने चुनाव आयोग के इन निर्देशों को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए भेजा है। काउंटिंग 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होने जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मतगणना में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इसके तहत पहले जहां एक कक्ष में 14 टेबल लगती थीं, वहीं अब सिर्फ सात टेबल ही लगेंगी।