चुनाव आयोग की साइट के अलावा यहां भी चेक कर सकेंगे सबसे सटीक नतीजे, जानिए तरीका
नई दिल्ली । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आज को आएंगे। आप इन नतीजों से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्स खबरों और लाइव ब्लॉग के जरिए डेली न्यूज यूके डॉट कॉम www.dailynewsuk.in पर पा सकेंगे। आप इस दौरान प्रमुख टीवी चैनल्स मसलन टाइम्स टाइम्स नाऊ, एनडीटीवी, आज तक, एबीपी न्यूज, इंडिया टीवी, न्यूज 18 इंडिया और न्यूज 24 आदि पर ताजा रुझानों और नतीजों से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे। हालांकि, चुनावी नतीजों से जुड़ी सबसे सटीक जानकारी आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी। चुनाव आयोग की eci.gov.in या फिर results.eci.gov.in पर आपको नतीजों से जुड़े अपडेट्स मिलेंगे। हालांकि, इन प्लैटफॉर्म्स पर 10 मार्च, 2022 को चुनावी रुझान सुबह आठ बजे चालू होंगे, जबकि ईसी के मोबाइल ऐप पर भी रियल टाइम काउंटिंग से जुड़े ट्रेंड्स की जानकारी जुटाई जा सकेगी। इस मोबाइल ऐप का नाम है वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline) और यह आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम (आईओएस) और एंड्रॉयड वर्जन्स पर उपलब्ध है। इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। आप फिल्टर्स का इस्तेमाल कर के किसी एक विधानसभा क्षेत्र में आगे चलने वाले और पीछे रह जाने वाले कैंडिडेट्स के बारे में डिटेल्स हासिल किए जा सकेंगे। यही नहीं, पार्टी वार और राज्य वार भी इस ऐप पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। ऐप पर आप अपने पसंदीदा कैंडिडेट की प्रोफाइल को बुकमार्क भी कर सकेंगे, जबकि उनके चुनावी हलफनामे भी देख सकेंगे।