उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला आज, शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक में तय होगा चेहरा
देहरादून । आखिरकार दस दिनों की माथापच्ची के बाद आज उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है और बीजेपी के विधायक दल में इस पर मुहर लग सकती है। देहरादून में आज पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई है और इस बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगे। वहीं दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के नेताओं से मुख्यमंत्री और नई सरकार की तैयारियों को लेकर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक राज्य में सीएम के नाम पर फैसला होने के बाद 24 मार्च को राज्य में नया मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने रविवार को बताया कि विधायक दल की बैठक शाम पांच बजे से दून स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू होगी। इसके लिए सभी विधायकों को सूचित किया गया है। और पार्टी के ज्यादातर विधायक देहरादून पहुंच चुके हैं. जबकि कुछ होली का त्योहार होने के आज देहरादून पहुंचेंगे। वहीं आज केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायकों की बैठक होगी और इस बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री पर सबकी राय ली जाएगी। फिलहाल मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदारों में सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रितु खंडूड़ी और विनोद चमोली के साथ कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी का नाम चर्चा में है। वहीं राज्य में मुख्यमंत्री की दौड़ में सांसद भी पीछे नहीं है। इसमें राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट का नाम शामिल है।