अखिल भारतीय सतगुरू रविदास सच्चाधाम आश्रम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया, सत्संग और भंडारे का किया गया आयोजन

झबरेड़ा । क्षेत्र के हथियाथल गांव में अखिल भारतीय सतगुरू रविदास सच्चाधाम आश्रम का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सत्संग और भंडारे का आयोजन किया गया। एक निर्धन परिवार की कन्या का विवाह भी आश्रम की ओर से सम्पन्न करवाया गया। बुधवार को गाँव हथियाथल स्थित आश्रम में अखिल भारतीय सतगुरू रविदास सच्चाधाम आश्रम के वार्षिक कार्यक्रम में मुख्यतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि सन्त रविदास हमारे आदर्श हैं और हमें उनके सतमार्गों पर चलकर समाज के हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों म से समाज मे एकजुटता और भाईचारा के आगाज होता है। समय समय पर सभी को इस प्रकार के आयोजन कराने चाहिये। इस अवसर पर आश्रम के प्रबन्धक राजकुमार दास ने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। इस अवसर पर समाज के एक युगल का विवाह आश्रम की ओर से सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर आश्रम उपाध्यक्ष जगदीश फौजी,कोषाध्यक्ष नरेश चन्द,सचिव राजपाल सिहँ,एस.डी गौतम, मोहित कुमार,पँकज,प्रीतम ठेकेदार,मोहर सिहँ भगत,पूनम रानी,सुभाषना देवी,सोनिया, सचिन, रितू अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share