शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक किया, कहा कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं, सावधान रहने की जरुरत
रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक किया। उन्होंने कहा है कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना चाहिए। यदि कोई किसी तरह की तकलीफ महसूस हो रही है तो संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक की सलाह ली जाए। उन्होंने सिविल लाइन क्षेत्र में मास्क और दस्ताने भी वितरित किए। शहर विधायक ने कहा है कि सभी जागरूक लोग अपने कर्तव्य को समझते हुए कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने का काम करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने और घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधान रहने की जरुरत है। कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधान अपनाना जरूरी है। बचाव ही एकमात्र तरीका है ’ चिकित्सकों ने इस बारे में बताया है कि यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। बुजुर्गों और हृदयरोग ,मधुमेह, सांस की बीमारी अथवा ब्लडप्रेशर से पीड़ित व्यक्तियों में संक्रमण की संभावना ज्यादा रहता है। 80 प्रतिशत संक्रमित व्यक्ति उचित उपचार के बाद दो हप्तों में स्वस्थ्य हो जाते हैं। वायरस आंख, नाक और मुंह के रास्ते शारीर में प्रवेश करता है इसका लक्षण खांसी ,जुकाम, बुखार और सांस लेने में परेशानी है।समय समय पर अपने हाथों को साबुन से धोएं या अलकोहल युक्त सेनेटाइजर का प्रयोग करे। वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में वैष्णो देवी लाल माता मंदिर ने कोरोना वायरस के प्रति तीर्थयात्रियों को जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी है। संस्था प्रबंधक भक्त दुगार्दास के निर्देशन में मंदिर में प्रवेश करने वाले तीर्थयात्रियों को हैंड सेनेटाइजर के साथ मास्क और दस्ताने बांटे गए। दुगार्दास ने कहा कि सावधानी बरतते हुए सफाई व्यवस्था का ध्यान रखकर ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है। इस दौरान अश्विनी, राजेंद्र शर्मा, राकेश सकलानी, अश्विनी कुमार, हेमंत थपलियाल, हीरा जोशी, सकलदेव महतो आदि शामिल रहे।