रुड़की। जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की की एक बैठक गीता मंदिर चाव मंडी में आयोजित की गई। इस बैठक में सभा के आय व व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में दिनांक 2 अप्रैल 2022 से नव संवत्सर के प्रारंभ होने के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रम के संदर्भ में चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा रुड़की द्वारा पिछले अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी नव संवत्सर के अवसर पर हवन का आयोजन किया जाएगा। यह हवन लक्ष्मी नारायण घाट, लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने, बीटी गंज पर दिनांक 2 अप्रैल 2022 को सायं 5:00 बजे किया जाएगा, जिसमें रुड़की एवं आसपास के सभी संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर तिथि पर्व दर्शिका का विमोचन भी किया जाएगा। दिनाँक 1 मई 2022 दिन रविवार को विवाह योग्य ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा। इसके संयोजक मनीष कौशिक व सुमित भारद्वाज को बनाया गया। महामंत्री सौरभ कौशिक ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव दिया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा, सौरभ कौशिक, ऋषि पाल शर्मा, ईश्वर चंद शर्मा, सचिन पंडित, मनीष कौशिक, सतीश शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, अशोक वशिष्ठ, ललित शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, रामानंद शर्मा, लालाराम शर्मा, राजकुमार शर्मा, धर्मवीर शर्मा, सुनील दत्त शर्मा वअवनीश शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply