भगवानपुर । भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने एक फैक्ट्री में की गई अभद्रता के मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। एसोसिएशन ने कहा कि हालात ऐसे ही रहे तो उद्योगों को यहां से पलायन करना पड़ेगा। इस मामले में एक प्रतिनिधमंडल जल्द सीएम से मिलेगा। पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के महासचिव गौतम कपूर ने कहा कि यूएम ग्रुप में जिस तरह घुसकर हमला किया गया वह निंदनीय है। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और कुछ नेताओं के दबाव में पुलिस काम कर रही है। इससे उद्यमियों और वहां काम करने वाले लोगों में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। ऐसे हालात में उद्योग धंधे यहां से पलायन कर जाएंगे।यूएम ग्रुप के एचआर मैनेजर एसएम पिल्लई ने बताया कि 23 मार्च को दिन में पुलिस प्रशासन को दोपहर दो बजे सूचित कर दिया था। आरोप लगाया कि विधायक ममता राकेश के पुत्र अभिषेक राकेश अपने साथ कुछ लोगों को लेकर फैक्ट्री गेट पर पहुंचे और गेट फांदकर अंदर घुस कर मारपीट की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रावत, शिवम गोयल, एके सिंह, तरुण शर्मा, प्रवीण कुमार, जीएस तिवारी, प्रभाकर, आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply