शहीद मंगल पांडे को श्रद्धांजलि दी, भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा उनकी शहादत सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत
रुड़की । भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार संगठन ब्यूरो उत्तराखंड व रेवेन्यू बार उपाध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश की 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम पंक्ति के जांबाज सैनिक शहीद मंगलपांडे की 165वीं पुण्यतिथि पर तहसील कैम्प कार्यलय पर पुष्पाजंलि कर श्रद्धाजलि दी गई श्रदांजलि कार्यक्रम में भाजपा नेता जैन ने कहा कि हम देश की प्रथम 1857 की क्रांति के ऐसे 26 साल के जांबाज सैनिक जो अंग्रेजी हुकूमत में 22 वर्ष की उम्र में ईस्ट इंडिया कंपनी में सिपाही पद पर भर्ती हुए 29 मार्च 1857 को बैरकपुर परेड मैदान में जनरल लेफ्टिनेंट बाग पर हमला कर घायल कर दिया था शहीद मंगलपांडे ने 1857 में राइफल एनफील्ड बंदूक में कैलिबर भरने की वजह से 1857 का स्वतंत्रता संग्राम विद्रोह शुरू हुआ क्योकि कैलिबर भरने में सुअर व गाय की चर्बी लगी हुई थी जिसे शहीद मंगलपांडे बर्दाश्त न कर पाए और विद्रोह कर दिया जिस कारण हुक्मरानों ने मंगलपांडे जी 6 अप्रैल 1857 को कोर्ट मार्शल कर दिया और 8 अप्रैल 1857 को फांसी दे दी गई हम सब भारतीय नागरिको का राष्ट्र के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए ताकि हमारे देश की युवा पीढ़ी हमेशा भारत माता की सेवा में तत्पर रहे श्रधंजलि कार्यक्रम में बार उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल,वीर सिंह,नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल, अभिनव रितेश एडवोकेट,पंकज जैन,सोनू गुज्जर,नरेंद्र कुमार, सुमित बिरला आदि मौजूद रहे।