महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का: अमित चौहान

हरिद्वार। महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास का एक ऐसा नाम है जिसके बारे में पहले-पहल सुनने पर यकीन नहीं होता। 7 फीट 5 इंच का एक शख्स जो 80 किलो के भाले, 72 किलो के कवच और 208 किलो की 2 तलवारों के साथ दुश्मनों पर टूट पड़ता था। आज इस महान वीर की जयंती है और पूरे देश में महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर याद किया जा रहा है।लक्सर रोड स्थित पंजनहेड़ी गांव में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमित चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें लोगों ने महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर नमन किया । इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित चौहान ने महान वीर महाराणा प्रताप ,महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान और महान सम्राट मिहिर भोज की बोर्ड पर बनी प्रतिमा का अनावरण किया । इस मौके पर कहा कि देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन है। उनकी जीवन गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है। इससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंकज चौहान ,प्रदीप चौहान , सचिन चौहान ,रविंद्र चौहान , ठाकुर तुषार चौहान ,,अमन चौहान ,ऋषभ चौहान , लकी चौहान ,अभिषेक चौहान ,रजत चौहान ,कृष्णा चौहान ,ध्रुव चौहान ,अक्षित चौहान ,अक्षय चौहान , सूर्य चौहान , शौर्य चौहान ,कुलजीत चौहान , देवांश चौहान,सिद्धू चौहान समेत काफी युवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share