हरिद्वार में सुबह 7 से 10 तक लोगों ने खरीदा जरूरत का सामान, बैंक में रही भीड़, नवरात्र शुरू होने की वजह से फलों के दामों में रही तेजी
हरिद्वार । कोरोना की वजह से लाॅकडाऊन की अवधि बढ़ाकर तीन सप्ताह किए जाने के प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद बुधवार को शहर में सड़कों पर सन्नाटा रहा। लोगों को राशन आदि उपलब्ध कराने के लिए सवेरे सात से दस बजे तक दुकानें खोले जाने की व्यवस्था की गयी है। सवेरे सात बजे दुकानें खुलने के साथ ही लोग बाजारों में पहुंच गए और जरूरत का सामान खरीदा। खासतौर पर आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले आदि की खरीददारी की गयी। इसके अलावा लोगों ने सब्जी आदि भी खरीदी। सड़कों पर जहां भी सब्जी की ठेली दिखाई दी। लोगों ने जमकर सब्जियां, आलू, प्याज, टमाटर आदि खरीदे। अन्य चीजें जहां सामान्य दरों पर मिली। वहीं सब्जियों के दामों में काफी तेजी दिखाई दी। आमतौर पर 25 रूपए किलो बिक रहा आलू 40 रूपए किलो, टमाटर 40, गोभी 40, हरी मिर्च 50 रूपए पाव बिके। रेट को लेकर लोग बहस करते भी दिखाई दिए। लेकिन सब्जी विक्रेता महंगा मिलने की वजह बताते रहे। नवरात्र शुरू होने की वजह से फलों के दामों में भी तेजी रही। केला, अंगूर, सेब आदि तमाम फलों के दाम काफी तेज रहे। केला 60 रूपए दर्जन, सेब 150 रूपए किलो तक बिके। अन्य फलों के दाम भी तेज रहे।