कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ तैयार, मेयर शहर विधायक ने दिखाई हरी झंडी, बोले इस गंभीर संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने की आवश्यकता
रुड़की । लोगों को संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए नगर निगम रुड़की द्वारा कोरोना जागरूकता रथ तैयार किया गया है,जिसको मेयर गौरव गोयल तथा विधायक प्रदीप बत्रा ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगर निगम से रवाना करते समय मेयर गौरव ने बताया कि यह जागरूकता रथ पूरे नगर निगम क्षेत्र में हर गली मोहल्लों में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमित बीमारी के बचाव के लिए जागरूक करेगा। जागरूकता रथ में वीडियो के माध्यम से लोगों को इस संक्रमित बीमारी के प्रति बताया जाएगा,वहीं पंपलेट आदि के माध्यम से भी क्षेत्रवासियों को जानकारी दी जाएगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इस समय लोगों को इस गंभीर संक्रमित बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है,जिसके तहत क्षेत्र के लोग इससे लाभ लेकर जागरूक हो तथा इस संक्रमित बीमारी का शिकार होने से बच सकें।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए नगर निगम पूरी तरह तैयार है तथा रुड़की की जनता के लिए हर संभव मदद के प्रयास जारी रखे जाएंगे।सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि इस बीमारी से बचने का सही उपाय सुरक्षा एवं स्वच्छता ही है।लोग सोशल डिस्टेंस तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।इस अवसर पर मृदुल कुमार,अमित कुमार, मनसा नेगी,मोहम्मद कयूम, प्रमोद कुमार,सौरभ कुमार, सूरज,अंतरिक्ष जैन, अविनाश त्यागी,आलोक सैनी,अनुराग कौशिक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।