बहादराबाद के अधिकांश एटीएम में कैश नहीं, कई एटीएम मशीन तकनीकी खामी के कारण बंद, लोगों को उठानी पड़ रही है परेशानी
बहादराबाद । बहादराबाद में बुधवार को कई एटीएम में कैश नहीं था तो कहीं एटीएम मशीन तकनीकी खामी के कारण बंद रही। सही एटीएम से दो-दो हजार के नोट निकल रहे थे। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। भारतीय स्टेट बैंक के दोनों एटीएम में कैश था। बाजार पुलिस चौकी के सामने स्टेट बैंक के एटीएम में कैश नहीं था। यूनियन बैंक एटीएम में मंगलवार रात से तकनीकी खराबी थी। पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कैश था, पर दो हजार के नोट निकल रहे थे। कई लोगों के बैंक खाते में दो हजार रुपए से कम हैं और उनको पैसों की जरूरत है, लेकिन वे निराश लौट रहे थे।उधर, सुबह 7 से 10 बजे के बीच कस्बा बहादराबाद के इंडियन ओवरसीज बैंक, ओरियंटल, एसबीआई बैंक खुलने से पहले बैंक के बाहर भीड़ लग गई। बैंक खुला तो आपाधापी का माहौल बन गया। बैंक कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा की दृष्टि से एक मीटर से ज्यादा का फासला रख लाइन लगवाई।