दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना होगा अनिवार्य, लॉकडाउन के दौरान दुकानों पर कालाबाजारी और ओवर रेटिंग की खबर के बाद जिला आपूर्ति विभाग ने उठाया कदम
बहादराबाद । लॉकडाउन के चलते चंद घंटों के लिए खुलने वाली दुकानों पर कालाबाजारी और ओवर रेटिंग की खबर के बाद जिला आपूर्ति विभाग ने अहम कदम उठाया है। विभाग ने जिले की तमाम किराना दुकानों पर सामान की रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ पूरे जिले में सचल दस्ते कालाबाजारी पर भी नजर बनाये हुए हैं। जिला पूर्ति विभाग को मंगलवार को जिले के कुछ इलाकों से शिकायत मिली थी कि कई दुकानदार लॉकडाउन का लाभ उठाकर सामान को अधिक दाम पर बेच रहे हैं। ज्यादा पैसे नहीं देने वाले लोगों को सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इसी को देखते हुए विभागीय अधिकारियों ने दस्ते बनाकर अलग अलग इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने दुकानदारों से सामान की रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से दुकानों के बाहर लगाने के आदेश दिये। कई दुकानों पर रेट लिस्ट मिली, लेकिन बहुत सी दुकानों पर दुकानदारों द्वारा रेट लिस्ट नहीं लगाई गई थी। जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि जिन दुकानों की शिकायत मिली थी, उनके संचालकों को रेट लिस्ट लगाने के सख्त निर्देश दिये गए। उन्होंने बताया कि जो दुकानदार रेट लिस्ट नहीं लगाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों को सामान रेट लिस्ट से ऊपर न बेचने के निर्देश दिये गये हैं। आटे की हो रही ओवर प्राईसिंगकई किराना दुकानों पर पैक्ड आटे को खोल लूज़ में बेचा जा रहा है। इसका कारण लूज़ आटे पर प्राइज़ टैग न होना है। यह दुकानदार आटे की कीमत बढ़ाकर बेच रहे हैं।