वाटसएप गुप्र बनाकर पंचायत के लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करेंगे ग्राम प्रधान, फॉगिंग से कीटनाशक दवाओं का कराएंगे छिड़काव, जिला पंचायत राज अधिकारी ने जारी किए आदेश
हरिद्वार । कोरोना के कहर से लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे। ग्राम प्रधान कोरोना से जुड़ी हर जानकारी ग्राम पंचायत के लोगों को व्हाट्सएप पर देंगे। व्हाट्सएप ग्रुप में पढ़े लिखे व्यक्ति मैसेज लिख सकेंगे और कम शिक्षित व्यक्ति वॉइस रिकॉर्डिंग के माध्यम से अपना मैसेज भेज सकेंगे। साथ ही ग्राम प्रधान अपनी पंचायत में फॉगिंग से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराएंगे। ताकि मखी मच्छर के प्रकोप से निजात मिल सके। साथ ही गांव में साफ सफाई व्यवस्था ठीक करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद त्रिपाठी ने सभी ग्राम प्रधानों को मौखिक आदेश जारी कर दिए हैं। डीपीआरओ ने कहा कि डिजिटल के जमाने में व्हाट्सएप ग्रुप लोगों तक जानकारी पहुंचाने का बड़ा माध्यम बन चुका है। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की हर गाइडलाइंस को गांव में प्रत्येक व्यक्ति तक मिनटों में पहुंचाया जा सकता है। इसलिए जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है। इसके एडमिन ग्राम प्रधान होंगे।