लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 15 लोगों को किया गिरफ्तार, कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 31 वाहनों को किया गया सीज
हरिद्वार । लॉकडाउन का उल्लंघन कर विभिन्न थाने और कोतवालियों की पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि तीन पर दुकान खोलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। 31 वाहनों को पुलिस ने सीज किया। कनखल एसओ विकास भारद्वाज ने बताया कि दुकान खोलने को दी गई छूट के बाद भी दुकान खोलकर बैठे दुकानदार निशांत पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला चौपाड़ के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया है। इसके अलावा धारा 144 लागू होने के बाद भी घूम रहे छह लोगों का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम सन्नी पुत्र लक्ष्मण निवासी कैलाश गली खड़खड़ी, हेमंत सिंह पुत्र दमन सिंह निवासी जंगलात चौकी के सामने रानीपुर, आनंद सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी श्यामपुर कांगड़ी, कंवर सिंह पुत्र खुमानी निवासी रामपुर अलीगंज बरेली यूपी, रामवीर पुत्र सियाराम निवासी खनौकी आगरा यूपी, संजीव पुत्र महेंद्र निवासी खेड़ी धामपुर बिजनौर यूपी एवं दीनानाथ पुत्र कैलाशी राम निवासी बिजनौर बताया। वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने विनोद पुत्र यशपाल सिंह निवासी नंदप्रयाग चमोली, कृष्णा पुत्र थंजी, निवासी ललतारौ पुल हरिद्वार, गोलू पुत्र संजय निवासी मनसा देवी, प्रेम पुत्र दर्शन निवासी ब्रह्मपुरी, श्रीराम पुत्र सुखपाल निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार, आकाश पुत्र सतपाल निवासी मिश्रावाली गली हरिद्वार ब्रह्मपुरी, शिवजी शर्मा पुत्र पूरण चंद शर्मा निवासी नैनीजल भवन अपर रोड हरिद्वार, रोहित पुत्र मंगताराम निवासी बंगाली बस्ती हरिद्वार और चंद्रशेखर पुत्र तुलसीदास निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने एआरटीओ चौक के राहुल कश्यप पुत्र मूलचंद कश्यप निवासी एकता विहार सर्वद्वार नगर ऋषिकेश को लॉकडाउन के दौरान ढाबा खोलते पाया। रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की शिवालिक नगर में सब्जी की दुकान खुली हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान पर छापा मारा, जहां दुकानदार सब्जी बेचता मिला। कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सब्जी विक्रेता सोनू पाण्डे पुत्र वीरेंद्र पाण्डे निवासी एस-308 शिवालिक नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा रानीपुर, नगर कोतवाली, ज्वालापुर और कनखल पुलिस ने कुल 31 वाहन सीज किए।