शिवालिक नगर पालिका में सेनेटाइजेशन अभियान शुरू, जिलाधिकारी और अध्यक्ष ने की शुरुआत, कहा जागरूकता ही बचाव
हरिद्वार । शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में आज बड़े स्तर पर सेनेटाइजेशन का अभियान चलाकर पूरे क्षेत्र को विषाणु मुक्त बनाने का प्रयास किया गया। डीएम सी रविशंकर और नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से इस अभियान की शुरुआत की। दो स्प्रे टैंकर, 10 अत्याधुनिक स्प्रे मशीन और 10 गाड़ियों के साथ पूरे क्षेत्र को एंटी कोरोना स्प्रे ध्वनि यंत्रों से जागरूकता अभियान चलाया गया। रास्ते में पड़ने वाले सभी प्रतिष्ठान, घर एवं मुख्यद्वारों आदि सभी चीजों पर स्प्रे किया गया। डीएम ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है। साथ ही नगर पालिका शिवालिक नगर की पहल सराहनीय व सार्थक है। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि शिवालिक नगर में संयुक्त अभियान चलाकर प्रत्येक वार्ड के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर उन्हें वार्डों में भेजा जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बलविंदर सिंह एवं सभी नगर पालिका कर्मी इस कार्य में शामिल हुए।