भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया, कहा किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
भगवानपुर । कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए भगवानपुर स्थित सिसौना गांव में सरकारी हॉस्पिटल में जाकर व्यवस्थाओं का भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही भगवानपुर विधायक ने हॉस्पिटल में चल रही तैयारियों की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में किसी प्रकार की कोई खामी नहीं होनी चाहिए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती ना किया जाए सभी को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया जाए ताकि इस संक्रामक को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई चिकित्सक अपनी सेवा देना चाहता है तो वह सरकारी अस्पताल में जाकर ही अपनी सेवा दे तथा इस वायरस को सीमित रखने में अपना सहयोग दें। इस दौरान उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की औषधि संयम और सतर्कता ही है। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने सीएमओ को फोन करके व्यवस्था से अवगत कराया और कहा कि क्षेत्र के गांवों में पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाए और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएं जाए । इस मौके पर डां सिरोही,निदोश सैनी, हसीन अली, अमित कुमार, विपिन सिंह, प्रदीप, प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।