निर्जला एकादशी पर राहगीरों को शरबत पिलाया
भगवानपुर। एकादशी के पावन पर्व पर ज़िला किसान कांग्रेस कमेटी रूडकी ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने चुडियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर कैंप कार्यालय पर मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को तपती धूप में पानी पिलाया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने रुक-रुककर शरबत का पानी पिया। ज़िलाध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा कि हिन्दू धर्म में एकादशी का बहुत बड़ा महत्व है। इस दिन मीठे पानी की छबील लगाकर लोगों को पानी पिलाना पुण्य का काम है। तपती धूप और गर्मी के मौसम में लोगो की प्यास बुझाने से बेहतर पुण्य का काम कुछ नहीं है। इससे जहां लोगों की पानी की प्यास बुझती है, वहीं मीठे पानी से शरीर में ग्लूकोस का स्तर बना रहता है शरीर में ताजगी आती है। उन्होंने कहा कि पानी पिलाने के पुण्य कार्य से जहां पानी पीने वालों को राहत मिलती है, उतनी ही राहत पानी पिलाने वालों को भी मिलती है। इस अवसर पर योगेश चौधरी, आज़ाद फ़ौजी, गोपाल सिंह, हरीश परमार,सोनू अन्सारी, मिन्टु परमार, मनीष परमार,मनोज चौधरी,नवाब मलिक,रिज़वान,ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।