नवरात्र के चौथे दिन मां दुर्गा के कृष्माण्डा स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई, श्रद्धालुओं ने पूजन कर सभी बाधाओं के दूर होने का वर मांगा
हरिद्वार । नवरात्र में चौथे दिन मां दुर्गा के कृष्माण्डा स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने घरों में पूजन कर माता से सभी बाधाओं के दूर होने का वर मांगा। नवरात्र में चौथे दिन शनिवार को भी श्रद्धालुओं ने घरों पर ही पूजा-अर्चना की। माता का रोली से तिलक कर पुष्प और फल अर्पित कर नवरात्र व्रत कथा का पाठ किया। इसके बाद आरती और दुर्गा चालीसा के पाठ के साथ ही अग्यारी पूजन किया। अग्यारी में श्रद्धालुओं ने हवन सामग्री के साथ ही धूप,कपूर, लौंग, सूखे मेवा, मिश्री-मिष्ठान, देशी घी के साथ आहुति देकर पूजन किया। इसके साथ ही कई श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तसती का पाठ भी किया और इसके साथ कवच, कीलक और अर्गला स्तोत्र का पाठ किया।मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी बताते है कि नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा होती है। मां कूष्माण्डा की आराधना से भक्तों की सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती हैं। वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शहर के मां मनसा देवी, मायादेवी, चंडी देवी, सुरेश्वरी देवी समेत अन्य मंदिरों में पुजारियों ने आरती की। मंदिर बंद होने के कारण लोगों ने घरों में पूजा पाठ किया। मां मनसा देवी की आरती को लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव देखा। कोरोना को लेकर अनुष्ठानलोगों के स्वस्थ होने के लिए श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा और मां मनसा देवी में नौ दिन का अनुष्ठान किया जा रहा है। जिसमें कोरोना केा लेकर अनुष्ठान किया जा रहा है। ताकि लोग स्वस्थ रहे।