सिविल लाइंस कालोनी में सफाई नायक व कर्मचारियों से मारपीट, हंगामा, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

रुड़की । सिविल लाइंस की जादूगर रोड स्थित कुछ एक गली में कुछ लोगो ने सफाई नायक व सफाई कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार के साथ ही मारपीट कर दी, यही नहीं सफाई कर्मचारियों पर गमले व आदि समान भी फेंका गया। इस प्रकरण में सफाई नायक व कर्मी जख्मी बताए गए है। मिली जानकारी के अनुसार 33 सिविल लाइन स्थित सफाई नायक दिनेश कुमार पिंकी सफाई कर्मियों के साथ गलियों की सफाई व सैनिटाइजर का छिड़काव करा रहे थे। तभी गली के कुछ लोगों ने उनके साथ किसी बात को लेकर अभद्र व्यवहार शुरु कर दिया। जब सफ़ाई नायक दिनेश पिंकी व कर्मियों ने इसका विरोध किया, तो वह भड़क गए और उनके साथ हाथापाई कर दी। यही नही उन पर छतों से गमले आदि भी फेंके गए। इसके बाद जब मामले की जानकारी अन्य सफाई कर्मचारियों को लगी, तो वह आग बबूला हो गए और बड़ी संख्या में एकत्र होकर घटनास्थल पर आ धमके। इसके बाद उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले लोगों को मौके से खदेड़ा। घटना की जानकारी पाकर सिविल कोतवाल अमरजीत सिंह मय पुलिस फोर्स व मेयर गौरव गोयल तथा विधायक देशराज कर्णवाल भी मौके पर पहुंचे ओर घटना का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share