चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला अस्पताल गोपेश्वर का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, मरीजों के ईलाज के लिए पूरी एसओपी तैयार रखने के दिए निर्देश
चमोली । कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला अस्पताल गोपेश्वर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिला अस्पताल में कोरोना पाॅजेटिव और सस्पेक्टेड मरीजों के ईलाज के लिए पूरी एसओपी तैयार रखने के निर्देश दिए। सीएमएस जीवन सिंह चैपाल ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि जिला अस्पताल गोपेश्वर में कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों के लिए 10 और कोरोना पाॅजेटिव मरीजों के ईलाज के लिए 75 आईसोलेशन वार्ड तैयार किए गए है। इसके अतिरिक्त आईसीयू में 6 बैड है। जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्डो का निरीक्षण करते हुए मरीजों के ईलाज के लिए पूरी एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी कोरोना संदिग्ध या पाॅजेटिव मरीज के अस्पताल लाने से लेकर डिस्चार्ज होने तक की पूरी प्रकिया हेतु प्लान तैयार रखे। ताकि सभी को स्टैडर्ड प्रोसेजर मालूम रहे और ईलाज के दौरान कोई समस्या न हो। जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्ड की साफ-सफाई और सेनेटाइज पर विशेष ध्यान रखने के अलावा प्रोटोकाल का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्ताल में उपलब्ध आॅक्सिजन सिलेण्डर, वेंटीलेटर, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाजर, औषधि एवं मरीजों के खानपान, शौचालय आदि व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और मौजूदा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी जिले में कोरोना का कोई भी संदिग्ध या पाॅजेटिव केस नही है। लेकिन अगर बाद में ऐसे मरीजों की संख्या बढती है तो जिला अस्पताल से जनरल ओपीडी को शिफ्ट किया जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जनरल ओपीडी संचालन के लिए भी अलग से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीएमओ डा0 केके सिंह, सीएमएस डा जीवन सिंह चैपाल, एसीएमओ एमएस खाती सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक उपस्थित थे। वही दूसरी ओर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पीजी काॅलेज गोपेश्वर के जिम हाॅल में गरीब, असहाय, वरिष्ठ नागरिकों, बीमार, गर्भवती महिलाओं एवं रोजमर्रा के कार्यो से जीविकोपार्जन करने वाले लोगों तक खाद्यन्न पहुॅचाने के लिए तैयार किए जा रहे फूड पैकिंग कार्यो का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अभी तक तैयार किए गए फूड पैकेटों को आज ही तहसीलों में भेजने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को जरूरमंद लोगों तक फूड पैकेट वितरण कराने को कहा गया है। फूड पैके में 6 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1लीटर रिफाइंड तेल, 1 किलो चीनी, चायपत्ती, नमक, मिर्च, हल्दी, माचिस दी जा रही है। अभी तक 500 फूड पैकेट तैयार कर तहसीलों को भेजे गए है। आज शाम तक 1000 फूड पैकेट तैयार किए जाएगें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम से कहा है कि जहाॅ से भी डिमाड आ रही है शासन के निर्देशानुसार फूड पैकेट का अपने स्तर से वितरण कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, जिला पूर्ति अधिकारी केएल शाह आदि मौजूद थे। ।