राजनैतिक लड़ाई को जातिगत लड़ाई में न बदलें, पुतला फूंकने को लेकर चल रहे विवाद में पंजाबी समाज ने की बैठक

रुड़की । पुतला फूंकने को लेकर चल रहे विवाद में गुरुवार को पंजाबी समाज की बैठक हुई। आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश महासचिव के समर्थन में रुड़की की जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। बैठक में उसकी निंदा की गई।भाजपा में शामिल रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे और उन्हें महासिचव बनाया गया था। सीएम के रुड़की में कार्यक्रम में उन्होंने स्वागत के बैनर लगाए। जिसके बाद उनकी भाजपा में वापसी की अटकलें चलने लगी। इमरजेंसी के विरोध में भाजपाइयों ने विधायक प्रदीप बत्रा की मौजूदगी में कांग्रेस का पुतला फूंका तो उसमें एक ओर अरविंद कश्यप का नाम भी लिखा गया था। कश्यप समाज ने इसका विरोध किया।रामनगर में हुई बैठक में पंजाबी समाज ने कहा कि राजनैतिक लड़ाई में कांग्रेस प्रदेश महासचिव का गलत समर्थन किया जा रहा है। पंजाबी समाज, पंजाबी महासभा रुड़की इसकी निंदा करता है। और कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव ने विधायक प्रदीप बत्रा के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की गलत कोशिशें बंद नहीं की तो मजबूर होकर पूरे पंजाबी समाज को एकमत होकर आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। राजनैतिक लड़ाई को राजनीति तक सीमित रखना चाहिए, जातिगत नहीं बनने देना चाहिए। बैठक में गुरुद्वारा कलगीधर रामनगर के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, राम नगर राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जगदीश मेंदीरत्ता, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव नवीन गुलाटी, भरत कपूर, चंद्रभान अरोड़ा, रमेश कालरा, नीरज कोहली, संजीव मेहंदीरत्ता, दीपू गेरा, विनोद गेरा, राहुल अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share