पथरी । पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में पूर्व ग्राम प्रधान के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास एक रिवाल्वर, तीन जिन्दा कारतूस और एक डबल बैरल बंदूक बारह बोर भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार बीते गुरुवार को पूर्व ग्राम प्रधान विकास कुमार गुट और गांव के एक अन्य गुट में कहासुनी के बाद गाली-गलौज और मारपीट हुई थी। मेडिकल उपचार के बाद पुलिस को तीन अलग-अलग तहरीर दी गई थी। तहरीर पर पुलिस ने मामले में 13 लोगों को नामजद करते हुए तीन मुकदमे दर्ज किए। पुलिस ने जांच के बाद सकील पुत्र राशिद और हर्ष चौधरी पुत्र बबित, निवासी बहादरपुर जट को गिरफ्तार किया है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया दो पक्षों में मारपीट में मुकदमा दर्ज किया गया था। एक पक्ष ने सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ फोटो वायरल की है। साथ ही चौराहे पर तलवार से केक काटने का मामला भी प्रकाश में आया है।
Leave a Reply