रुड़की । जीएसटी सर्वे को व्यापारियों ने उत्पीड़न की कार्रवाई करार दिया। रुड़की व्यापारियों ने इसे लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जीएसटी सर्वे का विरोध करेगा। रुड़की के आवास विकास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंडल के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि सर्वे को लेकर मंडल की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि पूरे प्रदेश में कहीं सर्वे नही होने दिया जाएगा। आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जाता है इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहें इसके लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़े। पत्रकार वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल, जिला महामंत्री विश्वतोष सिंह,जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल उपस्थित रहे।
Leave a Reply