पंचतत्व में विलीन में हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अश्विनी कौशिक, भतीजे प्रशांत राज शर्मा ने दी मुखाग्नि
हरिद्वार । भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अश्विनी कौशिक का पार्थिव शरीर सोमवार को कनखल स्थित शमशान घाट पर पंच तत्व में विलीन हो गया। उनके भतीजे प्रशांत राज शर्मा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। अतिंम संस्कार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, रूडकी से भाजपा के वरिष्ठ नेता एसएन गोयल, सुशील त्यागी, प्रमोद शर्मा, महेश शर्मा, प्रेसक्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में पत्रकार संजय वर्मा सहित सीमित संख्या में मित्रों और शुभचिंतको ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई दी। लाॅक डाउन के चलते बहुत सारे लोग अंतिम विदाई देने नहीं आ सके। इस दौरान अश्विनी कौशिक के बड़े भाई मेघ राज, ईश्वर चंद और परिजन आशीष शर्मा आदि भी मौजूद रहे।इससे पूर्व रूडकी में जादूगर रोड स्थित उनके निवास पर भाजपा के नेताओ, कार्यकर्ताओं, मित्रों का रविवार शाम से ही तांता लगा रहा। रविवार को ऋषिकेश एम्स में अश्विनी कौशिक ने अंतिम साँस ली थी। वहां से उनके पार्थिव शरीर को रूडकी लाया गया और सोमवार को हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया। हरिद्वार के सांसद और केन्द्रीय मंत्री डा.निशंक के करीबी अश्विनी कौशिक के निधन से भाजपा मे शोक की लहर है। अपने शोक संदेश में डा.निशंक ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उनकी पत्नी मल्लिका, पुत्री आरूषिमा और महक को सांत्वना दी है।