ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मंगलोर क्षेत्र का किया दौरा, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से कराया पालन
रुड़की । ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नमामि बंसल ने मंगलौर क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने वहां पर सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन कराया। दुकानदारों को हिदायत दी कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने इस दौरान सभी क्षेत्रवासियों से लॉक डाउन का पालन करने और सावधानी बरतने के लिए भी कहा है। उन्होंने दुकानदारों को हिदायत दी है कि वह रेट लिस्ट लगा कर रखें। यदि ओवर रेटिंग की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने रोड की ओर मंगलोर मंडी समिति से सब्जी व फल से भरे वाहन विभिन्न गांव कालोनियों में भिजवाए हैं। उनके द्वारा व्यवस्था की गई है कि फल व सब्जी से भरी गाड़ी कॉलोनी में जाएगी और वहां पर एलाउंसमेंट करा कर सब्जी व फल उचित दामों पर दिए जाएंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आज शहर का भी भ्रमण किया उन्होंने बैंकों में लेन-देन करने पहुंचे ग्राहकों को भी समझाया कि बहुत जरूरी होने पर ही बैंक आए। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाए। उन्होंने सस्ते गल्ले की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण के बारे में भी रिपोर्ट ली है। स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि कोई राशन डीलर खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी करेगा तो उसकी दुकान का लाइसेंस निरस्त होगा।