श्मशान घाट पर हो रहे निर्माण कार्य को रोके जाने से ग्रामीणों का हंगामा, एसडीएम को भी घेरा की धक्का-मुक्की
भगवानपुर । खेड़ी शिकोहपुर गांव के मजरे गांजा मजरा के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर श्मशान घाट पर हो रहे निर्माण को प्रशासन द्वारा रोके जाने को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम को भी घेर लिया तो कुछ लोगों ने उनसे धक्का मुक्की भी की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। गांजा माजरा के ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बताया कि श्मशान की भूमि पर तार बाड़ का सभी कार्य पूरा कर दिया गया था। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा आपत्ति करने पर श्मशान घाट की भूमि पर अधिग्रहण करने पर स्टे करा दिया जाने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उपजिलाधिकारी के कार्यालय के समीप नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। कुछ देर बाद उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता हरिद्वार रोशनाबाद से एक बैठक से लौटे। जैसे ही वह अपने कार्यालय पहुंचे, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को घेर लिया और कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की। कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें ग्रामीणों के बीच से सुरक्षित निकाला। मामले की जानकारी पाकर भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया।