धनोरी में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई, वक्ताओं ने कहा महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज को नई दिशा देने का काम किया
धनौरी । धनोरी में आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती लोगो ने अपने अपने घरों में रहकर परिवार के सदस्यों के साथ मनाई , जिसमे परिवार के मुखिया द्वारा बच्चों और घर की महिलाओं को महात्मा ज्योतिबा फुले का जीवन परिचय बताते हुए उनके द्वारा किये गए समाज सुधार आंदोलनो पर भी चर्चा हुई । पिछड़े बहुजन एकता मंच के मुख्य प्रवक्ता युवराज अंकित सैनी ने उनकी पुस्तक गुलामगिरी को लोगो से पढ़ने का भी अनुरोध किया और उनके सत्य शोधक समाज संगठन के मुख्य तथ्यों पर भी परिवार के साथ बैठकर चर्चा की । गाँव कुतुबपुर से विनीत सैनी, संदीप सैनी, गुनवन्ति रानी, रीता देवी, अंशुल कुमार , नरेंद्र सैनी, मुकुल सैनी आदि अनेको परिवारों ने तथा गढ़ गाँव से कुनाल सुमित , विपिन कर्णवाल ने भी अपने परिवार के साथ जयंती मनाई। दुष्यंत ने अपनी सब्जी की दुकान में ही पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी । मंच के संयोजक दीपक कैंथल , शुभम सैनी चेयरमैन, सूर्यकान्त सैनी बजरंगी ने ग्रामीणों की इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि इस प्रकार घरों में रहकर लोगो द्वारा कोरोनो वायरस से लड़ाई में भी भारत पीछे नही रहेगा । मंच की अपील थी कि घर पर रहकर ही सभी सुरक्षित रहेंगे और अपने समय को कुछ नया सीखने में ,कुछ नया करने में लगाया जाए जिससे सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा नकारात्मक ऊर्जा स्वतः ही दूर हो जाएगी ।