गंगा मां की रसोई भंडार का गरीबों को राशन वितरण का सेवा धर्म नौवें दिन भी जारी, कहा लाॅकडाउन खत्म होने तक जारी रहेगा सेवा धर्म

हरिद्वार । गंगा मां की रसोई भंडार का गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदो को राशन वितरण का सेवा धर्म लगातार जारी है। आज कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन राजवंश और कार्यक्रम संयोजक संदीप अरोड़ा ने ज्ञानलोक कॉलोनी और दयानंद नगरी स्थित सिडकुल फैक्ट्रियो मे कार्य करने वाली के घरो मे जाकर रसद सामग्री वितरित की। रसद सामग्री गंगा मां की रसोई भंडार की अहम सदस्य विमला तागरा के हाथो द्वारा वितरित की गई। बिमला तागरा ने कहा कि लॉक डाउन से घरो मे कार्य करने वाली महिलाओ की हालत बहुत अधिक खराब हैं, हम सब सक्षम लोगो का फर्ज बनता है कि अपनी बचत मे से कुछ पैसे निकालकर ऐसे लोगो की मदद की जाए। ऐसे पुनीत कार्य से ईश्वर भी प्रसन्न होते हैं। कदम फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन राजवंश और देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने कहा हमारी टीम के वालंटियर गरीब और जरूरतमंद को तलाश भी कर रहे हैं और उनके पास कॉल भी आ रही है मित्रो एवं लोगो से संपर्क साधा जा रहा है और अगर आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति जिनके पास खाने की सामग्री नहीं है तो हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं ताकि हर जरूरतमंदो को भोजन सामग्री का वितरण किया जा सके। समाजसेवी हरदीप सिंह चावला ने कहा कि लॉक डाउन के 30 अप्रैल तक बढ़ने का अंदेशा है। यह सेवा धर्म जारी रहेगा जब तक लॉकडाउन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share