निस्वार्थ भाव से सेवा करना ही सबसे बड़ी भक्ति, लाॅकडाउन में लगातार गरीबों को खाना वितरित कर रहे है भाजपा नेता जुगेन्द्र सिंह, रोज एक हजार पैकेट किए जा रहे है वितरित
भगवानपुर । भाजपा नेता जुगेंद्र सिंह लॉकडाउन शुरु होने से लेकर अब तक हर रोज ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को पका हुआ खाने के पैकेट बनाकर बांट रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से हर रोज करीब आठ सौ से लेकर एक हजार पैकेट गरीबों को बांटे जा रहे हैं। जिसको कच्चे राशन की जरूरत होती है उन्हें कच्चा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। बताया कि जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक उनकी टीम गरीबों की इसी तरह से मदद करती रहेगी ताकि लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे।