भगवानपुर में कालेज को बनाया जाए आइसोलेशन वार्ड, गरीबों के राशन कार्ड आनलाइन न होने से नहीं मिल पा रहा है राशन कार्ड किए जाए आनलाइन, मानकमजरा गांव में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जाए, भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने जिलाधिकारी सी रविशंकर से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की
भगवानपुर । भगवानपुर क्षेत्र के किसी एक कालेज को आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए। सोमवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने जिलाधिकारी सी रविशंकर से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने जिलाधिकारी से कहा कि मानकमजरा गांव में किसानों की फसल खेत में खड़ी हैं। उसको किसी के माध्यम से निस्तारण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गांव के किसान खेत से चारा लाने में भी इस समय असमर्थ हैं। कोरोना मरीज मिलने के कारण पूरे गांव को सील कर दिया है। जिससे पशुओं के लिए चारा नहीं है। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र के एक दो कालेज ऐसे से जिन्हें आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है। हमें कोरोना के लिए पूर्ण रूप से तैयारी जारी रखनी है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर व अन्य क्षेत्रों के लोगों के राशन कार्ड आनलाइन न होने से उनको राशन नहीं मिल रहा है। ऐसे लोगों के या तो राशनकार्ड तत्काल आनलाइन किए जाए या राशन कार्ड दिखाकर उनकों राशन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विपिन कुमार, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार,पंथ सिंह आदि उपस्थित रहे।